STORYMIRROR

Navneet Gupta

Inspirational

4  

Navneet Gupta

Inspirational

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

1 min
3

2024जनवरी 22

तुम्हारे जीवनयात्रा का 

दिव्यदिवस है॥

तीन साल का समय

और सारे कालों के 

पूज्य राम को 

भव्य नव्य रूप मे

उनके दिव्य नगर में बैठा दिया॥

टैन्ट से यथोचित घर का सफर को

विराम दिया॥

कितनों के ही शहीदी होने को सम्मान बख्शा ॥


तुम सब ने ने दिखा दिया

संकल्प सच्चा हो

राजनैतिक

धार्मिक आध्यात्मिक 

संचेतना हो तो

स्वरूप लेने में देर क्या॥


जनता ने भी जी भर के दिया

जी भर कर किया॥

अब में धर्म से धन पर आ रहा हूँ !

क्या तुम और तुम्हारे नेतृत्व 

ऐसे ही समर्पित सेवक रहेगें


कहीं ऐसा ना हो तुम भारत के

आज़ादी से पहिले

और आज़ादी के बाद 

के भावों को बदलते 

देखें॥

कुछ मरे

कुछ ने एक बार फिर लूटा॥


योगी मोदी कब तक रहेगें॥

सोचना कहीं

व्यावसायिक ना हो जाओ॥

रामराज्य को ही मन मे 

प्रज्वलित रखना!


क्यूँ कि आज तुम बड़े बड़ों से भी

धनाड्य हो ॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational