STORYMIRROR

Khatu Shyam

Inspirational Children

4  

Khatu Shyam

Inspirational Children

शिक्षक

शिक्षक

1 min
472

आपने ही कलम पकड़ना सिखाया,

आपने ही कलम चलाना सिखाया,

जानवर इंसान का भेद बताकर,

अच्छे बुरे का फ़र्क समझकर,

सही मार्ग हमेशा हमें दिखाया। 


ना रंग रूप ना जाति पाती ,

ना अमीर गरीब का किया भेदभाव,

आपने ज्ञान देकर हमें सम्मान के काबिल बनाया।

जीवनपथ आपने ही चलना सिखाया,

बुरे वक़्त में धैर्य रखकर हम हँसना सिखाया।  


रहता आपका ज्ञान ही हमारी परछाई बनकर,

जीवन के पग पग पर ही इसने सच्चा साथी बन हमारा साथ निभाया।

आपके दिए ज्ञान से साथी नहीं कोई सच्चा

और अच्छा ये बुरे वक़्त में हमें समझ आया। 


आपके ज्ञान ने ही सही मायने में इंसान होने का दायरा हर बार हमें समझाया ,

धरती पर रहकर भी इसी ज्ञान ने परिंदों के जैसे आसमान में उड़ान भरना हमें सिखाया। 


पहली शिक्षक माँ बच्चे की, दूजा शिक्षक स्कूल के,

तीजे जिन्होंने हमें परमात्मा का ज्ञान दिया,

नमन उस हर शिक्षक को जिनके दिए ज्ञान ने आज

इस जगत में हमें रहने का सम्मान दिया ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational