शिक्षा
शिक्षा
मानव को ज्ञान का विकास देती है शिक्षा
केवल पुस्तकीय ज्ञान तक नहीं देती शिक्षा
कौशलता को बाहर लेकर शिखर तक पहुंचाती है शिक्षा चरित्र निर्माण करती है शिक्षा
सभ्यता-संस्कृति पूर्ण नागरिक बनाती है शिक्षा
अज्ञान अंधकार को दूर मिटाती है शिक्षा
आकाश को छूने की क्षमता देती है शिक्षा
अहंकार को चीर चीर कर विनयी बनती है शिक्षा
आनंदमय जीवन देती है शिक्षा
बचपन में मां-बाप से मिलती है शिक्षा
लड़कपन में स्कूल के गुरुजनों से मिलती है शिक्षा
युवावस्था में महाविद्यालय में मिलती है प्रमाणित शिक्षा जीवन भर अनुभवों से मिलती है असीमित शिक्षा
हर क्षेत्र में शोध खोज करती है शिक्षा
संसार को पूर्ण विकसित दिखाती है शिक्षा
शिक्षा की शक्ति मान लीजिए !
सीखना और सिखाना ही जीवन सेवा मान लीजिए !
