शिकायत
शिकायत
तेरे सिवा कोई
चाहत न करेंगे,
तुझसे ज्यादा
किसी से मोहब्बत
न करेंगे।
जो तुम हमें छोड़
के भी चले गए,
फिर भी तुमसे
शिकायत न करेंगे।
तेरे सिवा कोई
चाहत न करेंगे,
तुझसे ज्यादा
किसी से मोहब्बत
न करेंगे।
जो तुम हमें छोड़
के भी चले गए,
फिर भी तुमसे
शिकायत न करेंगे।