शीशे के घर
शीशे के घर
कहते हैं...
शीशे के घर में,
रहने वाले...
दूसरों के घरों-में
पत्थर नहीं फेंकते...!
पर...
आजादी के बाद
पाकिस्तान के लोग
अपने देश-से...
खूब पत्थर फेंक रहे हैं...
और आज-भी,
आतंकवादियों को पालकर
पाक की
सम्प्रदायिकता के वशीभूत
कश्मीर से लेकर
कन्याकुमारी तक
भारतीय चुनावों में भी
पत्थर फेंक रहे हैं...
और चाह रहे हैं
कि भारतीय शीशे-के-घर टूटकर
बिखर जाएं...
और भारत भी अब
उनके आतंकी-बने देश के
आकाश में
पत्थर-मार
छेद करना शुरू
कर दिया है...
