STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action

4  

Vimla Jain

Tragedy Action

यह जीवन एक संघर्ष है

यह जीवन एक संघर्ष है

1 min
307

यह जीवन है जनाब

इसमें संघर्ष तो रहता ही है

यहां रोज नई चुनौतियां होती हैं।

रोज चुनौतियों को पार करना होता है।

कभी हंस कर ,कभी रो कर,

कभी हिम्मत से, हर परिस्थिति से उनको पार करना होता है।

अगर हम सकारात्मकता से अपनी चुनौतियों को पार करते हैं ,

तो एक दिन हम अपनी मंजिल को पा जाते हैं।

मगर अगर नकारात्मकता को जिंदगी में लाते हैं, तो हम चुनौतियों को हार जाते हैं।

जिंदगी है खेल

कोई पास कोई फेल खिलाड़ी है

कोई अनाड़ी है कोई।

जितनी भी जिंदगी मिली है

खुशी से जीयो ।

खुशियां समेटते चलो।

काम कुछ ऐसे करो।

कि मर के भी तुम अमर हो जाओ।

लोग कहे नहीं वह हमारी यादों में जिंदा है।

वह अपने काम नाम में जिंदा है।

जिंदगी का शाश्वत सत्य है।।

एक दिन है सबको जाना तो क्यों

ना हम ऐसा कुछ कर जाएं ।

की यादों में बस जाए।

की मर के भी अमर हो जाए।

कहती है विमला जिंदगी ऐसे जीयो कि पुरस्कार लगे ।

हर एक दिन एक नया संसार लगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy