STORYMIRROR

Sapna M Goel

Abstract Action Inspirational

4  

Sapna M Goel

Abstract Action Inspirational

आत्मिक यात्रा

आत्मिक यात्रा

1 min
391

काल्पनिक से विचारों की उधेड़ बुन में 

हम जिंदगी की हकीकत से रूबरू नहीं हो पा रहे हैं

रख रहे हैं कदम रास्तों पर जरूर

बढ़ भी रहे हैं आगे बेशक मगर

इस यात्रा के बीच में आने वाली छोटी-छोटी ख़ूबसूरत हर शय को

जाने क्यों हम नजरंदाज किए जा रहे हैं

यह छोटी-छोटी खूबसूरत सी अनछुई अनुभूतियां ही तो

हमें अपनी आत्मीय यात्रा की तरफ ले जाती है

और यह हमारी आत्मीय यात्रा ही तो हमें जिंदगी का असली मतलब समझाती है

क्या चाहते हैं हम खुद ही खुद से

और क्यों मिली है हमें यह सांसे 

निकलो कभी अपनी आत्मिक यात्रा के सफर पर

जब तक नहीं होंगे खुद से रूबरू

तो फिर जिंदगी की हकीकत कहां समझ आती है

उधेड़बुन कशमकशें बेबुनियाद जलजले

निकलना हो इन सब से बाहर

तो कभी तो मिलो खुद से थोड़ा समय निकालकर.....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract