STORYMIRROR

Sapna M Goel

Others

3  

Sapna M Goel

Others

छत वो बचपन वाली

छत वो बचपन वाली

1 min
111

बचपन में जब कट कर 

किसी दूसरे की छत पर पहुंच जाती थी पतंग हमारी

तो हम लाने को उसको किसी का दरवाज़ा नहीं खटखटाते थे

लगाते थे एक छत से दूसरी..दूसरी से तीसरी छत पर छलांग 

और अपनी पतंग हम ले आते थे

उन दिनों बराबर सी ही होती थी सबकी दीवारें लगभग

और पूरा मौहल्ला एक परिवार जैसा ही होता था

इजाजत नहीं लेनी पड़ती थी किसी की

छत पर से ही छलांग लगाकर 

एक दूसरे के घर के अंदर पहुंच जाते थे

अब परिवार ही परिवार नहीं...किसी की छत बराबर नहीं

सब के दरवाजे हो चुके हैं बंद...

कोई करता किसी के मन में तांक झांक नहीं।


Rate this content
Log in