STORYMIRROR

Bherusingh Chouhan

Inspirational

4  

Bherusingh Chouhan

Inspirational

शौचालय

शौचालय

1 min
294


जिस घर में नहीं हो शौचालय 

याद कर के सभी को बनवाना ।

शासन भी पैसा देती है 

ये बात सभी को समझना ।।

जिस घर में.....

दिन में लाज शरम आती 

और रात को वह घबराती है ,

खुले में शौच जाने की

मजबूरी महिला बताती है ।

कैसे चलेगा कब तक ये

ये बात सभी को बतलाना ।

जिस घर में.......

हो साफ़ सफ़ाई जिस घर में 

नहीं कोई आए बीमारी ,

खुशियां होगी हर घर में 

महकेगी बाग की हर क्यारी ।

जन जन तक साफ सफाई का

अभियान यही तो पहुंचाना ।।

जिस घर में.....

हर घर में होगा शौचालय 

और स्वस्थ रहेंगे हम सारे ,

दुनिया में जीत हमारी है 

अब नहीं किसी से हम हारे ।

अभियान चलाया शासन ने 

आज इसे सफल चलाना है ।।

जिस घर में....

पहचान बनेगी दुनिया में 

और स्वच्छ बनेगा ये भारत ,

खुले में शौच जाने की

बदलेगी सबकी यह आदत ।

शौचालय बनवाना सबको 

यही शपथ दिलवाना है ।।

जिस घर में .....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational