शायद
शायद
जो प्यार में कर रहा था,
शायद कभी था ही नहीं मैं
तुझमें वो ढूंढ रहा था,
लेकिन मुझे मिला नहीं
ऐ दिल संभल जा...
उसे तू भूल जा
वो नफ़रत तुझसे करती है,
अब मैं क्या करूँ तू बता
गलती वैसे मेरी थी
ना चाहकर भी चाहने लगा था ।
किसी और संग नजरे अपनी लड़ा रहा था ।
खुली आँखें आई पास,
लेकिन वो जा चुकी थी दूर‼️
इस दिल ने खो दिया था,
उसके जैसी हूर ....... l

