शामिल
शामिल
नामुमकिन भूला पाना , ज़िंदगी में इस क़दर है शामिल ।।
जज्बा किरदार लम्हा लम्हा संजीदा ज़िंदगी का इकरार हैं शामिल।।
खामोश ज़िंदगी में ज़ुल्म सितम का एहसास काश कशिश कशमकश ख़ास है शामिल।।
मोहब्बत ग़म जुदाई मुस्कान का जज़्बात दिलदार है शामिल ।।
लम्हा लम्हा रंग बदलती दुनिया मोहब्बत मसीहा का दीदार है शामिल।।
ज़ख्म दर्द दुनिया में मरहम मोहब्बत एतबार है शामिल।।
दुनिया रिश्तों का बाज़ार बन रही बदलते रंग दुनिया में यकीं इकबाल है शामिल।।
सांसों धड़कन का इंसा मतलब की दुनिया जूनू इश्क का इम्तेहा है शामिल।।
ज़िंदगी जंग लगती दासता गढ़ती चलती दुनिया बेवफाई में खुदाई इश्क इज़हार है शामिल।।
