सेलफोन
सेलफोन
इस सेलफोन की दुनिया में
रिश्तों को सिमटता देखा है
चाहे नेटवर्क कितना भी मजबूत हो।
अपनों को अपनों से दूर होते देखा है
यहां Watsapp पर खुशियों का इजहार हो जाता है
और facebook पे लोगो को प्यार हो जाता है
ये दुनिया सेलफोन कि है रिश्तों को सिमटे देखा है।
इसके आने के बाद मैंने होली के रंगों में रंग
दीवाली के दियो में चमक को कम होते देखा है
ये दुनिया सेलफोन की है रिश्तों को सिमटे देखा है।
