सड़क, विज्ञानिक आधार पर।
सड़क, विज्ञानिक आधार पर।
इंसान का साम्राज्य,
सारी दुनिया पर,
वो करना चाहता नियंत्रण,
सारी पृथ्वी पर,
वो चलाना चाहता इसे,
अपने ढ़ंग से,
लेकिन इसमें कई बाधाएं,
जो भी इंसान करे
उसका हो,
वैज्ञानिक आधार,
जिससे न हो अधिक हानि।
अगर हो भी,
तो उसे संभाला जा सके।
अगर करोगे,
प्रकृति से अंधाधुंध छेड़ खानी,
तो फिर प्रकृति भी करती,
पलटवार,
वो करती ऐसा आघात,
बड़ी से बड़ी ताकत का नहीं रहता,
नामोनिशान।
इसलिए अच्छी टैक्नोलॉजी का करें उपयोग,
विज्ञान के नियमों को न रखें ताक पर,
यनि इंसान और प्रकृति का समन्वय,
तभी सबके लिए लाभप्रद।
