STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

3  

सोनी गुप्ता

Inspirational

सच्चा मित्र

सच्चा मित्र

1 min
226

सच्चा मित्र वही होता जो संकट में भी काम आता है, 

जो दरार डालने का काम करें वह स्वार्थी कहलाता है, 


जाने क्यों एरा गैरा नत्थू खैरा हमको आकर सुनाता है, 

पर आज वह प्यार भाव दिखाकर अपनापन जताता है, 


मेरा हितैषी बन रहा लगता जरूर दाल में कुछ काला है, 

जब कभी मैं कुछ मांगता तो मुझे कोरा जवाब यह देता है, 


भगवान बचाये उनसे जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, 

अपना काम निकलने पर अपनों से भी कन्नी काट लेते हैं ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational