सचा वाला प्यार
सचा वाला प्यार
आज भी उनके एक मेसेज का
इन्तजार रहता हे।
उनके दिल में ना सही ,
मगर हमारे दिल में ,
आज भी उनके लिए,
एक तरफा इस दिल में,
एक सचा वाला प्यार रहता है।
वाे हमारे नसीब मे ना सही ,
फिर भी उनका इन्तजार रहता है ।
एक तरफा इस दिल में ,
आज भी बस उनके ही लिए,
सच वाला प्यार रहता है।

