सौगंध हम खाते हैं कोरोना को हम हराएंगे
सौगंध हम खाते हैं कोरोना को हम हराएंगे
सौगंध हम खाते हैं कोरोना को हम हराएंगे ,
सौगंध हम खाते हैं कोरोना को देश से बाहर भगाएंगे,
कोरोना का कहर जारी है ,
कोरोना इस समय अपने चरम पर है,
कोरोना ने लाखों लोगों को काल का ग्रास बनाया है ,
कोरोना ने करोड़ों लोगों को संक्रमित किया है
कोरोना में हमारी अर्थव्यवस्था को चौपट किया है,
कोरोना ने हमारे स्कूल कॉलेजों पर ताला लगा दिया है
कोरोना ने छात्रों की पढ़ाई को बुरी तरह प्रभावित किया है ,
कोरोना ने लोगों के रोजगार को भी बुरी तरह प्रभावित किया है,
कोरोना ने हमें कभी न खत्म होने वाले जख्म दिए हैं,
कोरोना ने हमें अनेक बुरी यादों के साथ जीने
देने का काम किया है,
कोरोना ने अनेक उद्योगों पर ताला लगा दिया है,
कोरोना ने अनेक लोगों की रोजी रोटी को छीन लिया है
कोरोना ने लोगों को एक दूसरे से दूर रहने को
मजबूर कर दिया है,
कोरोना ने लोगों को मास्क लगाने को मजबूर कर दिया है,
कोरोंना ने लोगों को साफ-सफाई रखने को मजबूर कर दिया है
कोरोना ने लोगों को बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने
या साबुन से 20 सेकंड तक रगड़ रगड़ कर हाथों को
धोने को मजबूर कर दिया है,
सौगंध हम खाते हैं कोरोना को हम हराएंगे ,
सौगंध हम खाते हैं कोरोना को हम देश से बाहर भगायेंगे,
