STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

सावधानी

सावधानी

1 min
222

आ बैल मुझे मार वाली बात,

क्यों ?

करते हो।

सावधानी है ?


नाम जिंदगी 

तुम सोच विचार,

क्यों नहीं करते हो। 


आ बैल मुझे मार वाली बात

 क्यों करते हो।

 बिजली की तारों में,

कुंडी जब लगाओगे ।

बिजली के मीटर को,

रोकने की,

जब करामात दिखाओगे।


पकड़े जाने पर,

हजारों में,

जब बिल चुकाओगे।


आ बैल मुझे मार कहावत को,

अपने ऊपर ही,

सिद्ध कर जाओगे।


 बिजली को अगर,

थोड़ा थोड़ा बचाओगे।

देश -समाज के,

संसाधनों के रक्षक हो जाओगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract