STORYMIRROR

Pramila Singh

Abstract

4  

Pramila Singh

Abstract

सावधानी ही बचाव

सावधानी ही बचाव

1 min
443

आई ये कैसी विपदा नाम है जिसका करोना

मुसीबत जब आ ही गई है तो इससे डरो ना


छुआछूत से फैले तेजी से ये बीमारी 

इससे बचने की करलो अब पूरी तैयारी


भीड़भाड़ से रहो दूर समय बिताओ अकेले

मिलना जुलना है जरूरी पर स्वास्थ सबसे पहले


लगा ही रहता है अगर बाहर तुम्हरा आना जाना

आंख मुंह नाक को बार बार हाथ ना लगाना


छूते हो अगर बाहरी वस्तुएं या लिफ्ट का बटन

घर आते ही साबुन से रगड़ कर हांथ धोएं फौरन


गले में खराश हो या हो सर्दी खांसी तेज बुखार

खुद इलाज ना करे,तुरंत लें सही डाक्टरी उपचार


सावधानी ही है बचाव सतर्कता ही है हथियार

जिससे हम हराएंगे करोना को, होगा बेड़ा पार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract