STORYMIRROR

Nirali Thanki

Romance

4  

Nirali Thanki

Romance

साथ तुम्हारे चलना है

साथ तुम्हारे चलना है

1 min
264

जिन्दगी के इस ख़ूबसूरत सफ़र पर

पकड़कर तुम्हारा हाथ

साथ तुम्हारे चलना है,


सागर किनारे डूबते सूरज को देखते हुए

तेरे कंधे पर रखकर सिर

साथ तुम्हारे बैठना है,


रिमझिम बारिश के इस प्यार भरे मौसम में

संग तुम्हरे भीगना है,

जब तू जागता है रात रात भर मेरी यादों में

तब तेरे पास आकर तेरे सीने पर अपना सिर रखकर

मुझे सोना है,


जब तू नशे में गिरता लड़खड़ाता चलता है

तब तेरे पास आकर तुझे थामकर 

यह यकीन दिलाना है कि तू अकेला नहीं है 

मैं हर क़दम पर तेरे साथ चल रही हूँ,

जब तू बैठा होता है दूर मेरे सामने 

तब तेरे पास आकर तुझे गले से लगाकर 

यह कहना है कि..

बनके हमसफ़र मुझे साथ तुम्हारे जीना है,

पकड़कर तुम्हारा हाथ साथ तुम्हारे चलना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance