STORYMIRROR

Nirali Thanki

Inspirational

3  

Nirali Thanki

Inspirational

ये जिंदगी

ये जिंदगी

1 min
215

कभी धूप तो कभी छाँव है जिंदगी

कभी मरहम तो कभी घाव है जिंदगी


कभी रंगों का आसमान है जिंदगी

तो कभी बेरंग जहान है जिंदगी


थोड़ा ठहरो तो राहत है जिंदगी

टूटे हुए दिल की चाहत है जिंदगी


संग चले तो हमसफ़र है जिंदगी

वरना अधूरा एक सफ़र है जिंदगी


देखो ज़रा एक मीठा सा ख्वाब है जिंदगी

पढ़ो कभी तजुर्बे की किताब है जिंदगी।


हेल्लो रीडर्स, इस कविता को आप मेरी Youtube चैनल Nirali Thanki पर सुन सकते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational