ये जिंदगी
ये जिंदगी


कभी धूप तो कभी छाँव है जिंदगी
कभी मरहम तो कभी घाव है जिंदगी
कभी रंगों का आसमान है जिंदगी
तो कभी बेरंग जहान है जिंदगी
थोड़ा ठहरो तो राहत है जिंदगी
टूटे हुए दिल की चाहत है जिंदगी
संग चले तो हमसफ़र है जिंदगी
वरना अधूरा एक सफ़र है जिंदगी
देखो ज़रा एक मीठा सा ख्वाब है जिंदगी
पढ़ो कभी तजुर्बे की किताब है जिंदगी।
हेल्लो रीडर्स, इस कविता को आप मेरी Youtube चैनल Nirali Thanki पर सुन सकते हैं।