साथ तेरा मेरा बल
साथ तेरा मेरा बल
है कठिन धरती सी क्षमता
तू इशारा कर मगर
तू साथ है मेरे अगर
मेरे जीतने का बल है तू
पग में आ जाएगा बल।
है कठिन अम्बर को छू लूँ
मुझे ऊँचाई से लगता है डर
आ फिर से मुझमें हिम्मत भर
मेरी उड़ान को सहारा दे
पंखों में आ जाएगा बल।
है कठिन मुश्किलें सह लूँ
है तेरे साथ की दरकार अब
मुझे अकेला छोड़कर
न मेरे साथी जाना तुम किधर
जीत जाऊँगा जंग सभी
साथ गर तेरा मेरा बल।