साथ मिलकर
साथ मिलकर
सबको मिलकर कदम बढ़ाना होगा
अब कोरोना को फैलते रोकना होगा,
और बढ़ती आपदा का अंत लाना होगा
सबसे दूर रहकर ही सबको बचाना होगा,
सूक्ष्म विषाणु को जड़ से मिटाना होगा
ज़्यादा संयम और एहतियात बरतना होगा है,
इम्तहान की घड़ी ईश्वर पर यक़ीन रखना होगा
हमें हिम्मत करके उसमें उतीर्ण होना होगा,
सरकार की राय अपनाकर सबको घर में रहना होगा
साथ मिलकर सारी स्थिति को संभालना होगा।
