STORYMIRROR

Vijay Kanaujiya

Inspirational

4  

Vijay Kanaujiya

Inspirational

साथ मिलकर निभाते हैं

साथ मिलकर निभाते हैं

1 min
454

चलो हम साथ मिल करके

नई दुनिया बसाते हैं

सिमटते जा रहे रिश्तों को

हम फिर से बनाते हैं..।


आज के दौर में धूमिल

हो रहे आपसी रिश्ते

चलो इक बार इसको हम

साथ मिलकर निभाते हैं..।


इस जीवन में सभी रिश्ते

हमारे आप जैसे हों

मधुर स्नेह हो शामिल

यही सबको बताते हैं..।


जो अपने हैं उन्हें अपना

हमेशा मानते रहना

न हो अनबन कभी तुमसे

साथ जीवन बिताते हैं..।


जो रूठें हैं कभी तुमसे

यकीनन मान जाएंगे

भरोसा है मुझे उनपर

जो तुमको यूं रुलाते हैं..।

जो तुमको यूं रुलाते हैं..।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational