STORYMIRROR

Vijay Kanaujiya

Inspirational

3  

Vijay Kanaujiya

Inspirational

हरित क्रांति ये लानी है

हरित क्रांति ये लानी है

1 min
1.4K



मत काटो कुछ रहम करो तुम

मुझको भी जीने का हक है

मेरे जिंदा रहने से ही

तुम लोगो का जीवन है..।।


जिसने मुझको पाला-पोसा

आगामी पीढ़ी की खातिर

उसके भी सपनों को देखो

भावी पीढ़ी काट रही है..।।


वृक्ष तुम्हारे जीवन का

सांसों की अनमोल निशानी है

मुझे बचाकर खुद बच जाओ

विनती यही हमारी है..।।


पर्यावरण बचा लो मिलकर

वृक्षारोपण अभियान चलाकर

तुम बच जाओ मैं बच जाऊँ

हरित क्रांति ये लानी है..।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational