STORYMIRROR

Chetna Gupta

Romance

3  

Chetna Gupta

Romance

साथ होना चाहती हूँ

साथ होना चाहती हूँ

1 min
552


आपकी ख़ुशी की वजह ही नहीं

पर स्रोत बनना चाहती हूँ,

आपके गाने की प्रशंसक ही नहीं

पर बोल बनना चाहती हूँ,


आपके दिल में सुरक्षित रहकर

आराम ही नहीं पर धड़कनों को

बढ़ाना भी चाहती हूँ,


आपको सिर्फ एक दिन नहीं

जन्मों तक साथ रखना चाहती हूँ,

आपकी आँखो में देखना ही नहीं

डूबना चाहती हूँ,


आपके लफ्ज़ों को सुनना ही नहीं

महसूस करना चाहती हूँ,

आपके बिस्तर को सिर्फ गरम नहीं

उस पर कुशन फाइट करना चाहती हूँ,


आपके होठों को चूमना ही नहीं

उन पर ऊँगली रख आपको

चुप देखना भी चाहती हूँ,

आपके साथ वॉशरूम में नहाना ही नहीं

पर बारिश में भीगना भी चाहती हूँ,


आपके हाथ सिर्फ अपने योन अंग पर ही नहीं

पर सरदर्द होने पर माथे पर भी रखना चाहती हूँ,

सिर्फ आपके पास नहीं आपके साथ होना चाहती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance