STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract

3  

Amit Kumar

Abstract

साधु या शैतान

साधु या शैतान

1 min
315

अंधकार छटने को है

पौ बेला फटने को है

नहीं थमता मन का मलंग

नहीं थकता मन का विहग

जीतने के कितने यत्न

हारने की कितनी कोशिश

कुछ न बदल पाने की छटपटाहट

और न जाने क्या-क्या

बचपन की वो उमंग

अब कहाँ 

उसको भूले ज़माना 

या ज़माने में

उसको भूले हम

अधिकार की बात 

सब करते है लेकिन

समझने की बात 

कोई नहीं करता

मन का क्या कहूँ

साधु भी है 

और शैतान भी है मन.....

        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract