STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

जरा मुस्कुरा दो

जरा मुस्कुरा दो

1 min
237

इतना भी खामोश न रहो

कि खामोशी भी शरमा जाते,

अपना सूरतेहाल ऐसा न बनाओ

कि चेहरा देखकर बच्चे डर जाएं।


माना की दर्द बहुत है सीने

पर इतना गहरे भी न उतर जाओ

कि जान पर ही बन आये।


जिंदगी इतनी आसान भी नहीं है

कि रोने से सब हल मिल जाये,

कुछ भी ऐसा न करो मेरे दोस्त

कि मरने से पहले मौत आ जाये।


अच्छा है मायूसी को विदा कर दो

ग़म जितने भी हों,उनको अलविदा कह दो

एक नये जीवन की शुरुआत तो करो

बस एक बार जरा मुस्कुरा तो दो।


पल में बदलाव की बयार बहने लगेगी

जिंदगी फूल सी खिलने लगेगी,

मुस्कुराना है अगर जीवन के हर हिस्से में

शुरुआत अभी करो, जरा मुस्कुरा तो दो। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract