साधो ! साधो अपने काम
साधो ! साधो अपने काम


घोषणाओं का
मौसम है
तुम भी
घोषित हो जाओ
दक्षिण हो या वाम
साधो !
साधो अपने काम
जो कल था
आज नहीं है
वो
कल नहीं रहेगा
किसी को
कुछ भी
नहीं रहेगा याद
जहाँ चाहो
वहीं लिखाओ
जाकर अपना नाम
साधो !
साधो अपने काम
इतना उछलो
दिखो दूर से
जैसे
उतर के आए हो
कोहे-तूर से
एक कर दो
सुबहो-शाम
साधो !
साधो अपने काम
खुश करने का मौक़ा है
सबको करो सलाम
इनको भी परनाम
उनको भी परनाम
साधो !
साधो अपने काम
सब हिसाब
चुक जाएगा
बंद होने को
बही है
कौन जानता है
क्या है
जो सही है
जितना ज्यादा हो सके
अपना
कर लो इंतज़ाम
साधो !
साधो अपने काम
वो बैठा है
वो देखेगा
मालिक जाने
क्या रखेगा
क्या फेकेगा
अपना है
बस
बड़बड़ करना काम
साधो !
साधो अपने काम
नाहक चिंता क्यों करते हो
क्या होगा
और क्या करते हो
तुम तो
नज़रें फेरो
पड़े रहो
और खूब करो आराम
साधो !
साधो अपने काम
सारे मुद्दे, वफ़ादारियाँ
तारीफ़ें
और तरफ़दारियाँ
सभी यहाँ
मिल जाते हैं
जो सही चुकाओ दाम
देखो समझो
सीखो
साधो !
साधो अपने काम
सुविधाएँ सब
सारे साधन
नियम पूरे
पूरा सिस्टम
भोग करो
उपभोग करो
कर लो अपने नाम
पर
मुँह से दिखो निष्काम
साधो !
साधो अपने काम