बारिश : अपने साथ
बारिश : अपने साथ

1 min

280
निस्तब्ध वातावरण
बारिश का संगीत -
मद्धम
बादलों का रंग
पसरा हुआ
पूरी कायनात पर
भीगी हुई हरियाली के साथ
नम होता हुआ मन अनायास
कहीं दूर निहारती हुई नज़रें
आउट ऑफ़ फ़ोकस हो गया -सा
सारा परिदृश्य ....
यही बारिश हो
यही बरामदा हो
यही मन हो
बैठे
देर, देर, देर तक
अपने आप के साथ !