रोमो का रोबोट
रोमो का रोबोट
पापा का वह प्यारा बच्चा,
रोमो उसका नाम था।
वैज्ञानिक बनना चाहता था,
उसका तेज दिमाग था।
एक दिन पापा से वह बोला,
एक ऐसा रोबोट बनाऊंगा।
जो साथ मुसीबत में देगा,
ऐसी विधि उसमें लगाऊंगा।
संवेदनशील बनेगा वो,
मानवता भी होगी उसमें।
हर फर्ज निभाएगा अपना,
अनुशासन भी होगा उसमें।
सुगम करे जीवन शैली,
और हेल्थ टिप्स बतलाएगा।
वातावरण की गतिविधियां,
हमको हर दिन समझाएगा।
घर के कामकाज में भी,
वह अपना हुनर दिखाएगा।
सारे संयंत्रों का चालन,
बिन बाधा के कर पाएगा।
