STORYMIRROR

Husan Ara

Abstract

3  

Husan Ara

Abstract

रंग श्वेत

रंग श्वेत

1 min
568

मन मेरा मस्तिष्क मेरा

नित नए भाव के संग।

प्रत्येक रंग से रंग जाऊं

बन जाऊं मैं श्वेत रंग।


कोमलता भी हो मुझमे

मैं फूलों का श्रृंगार करूं।

पापी दुष्ट के लिए कठोरता

का खुद में संचार करूँ।


प्रेम गुण ऐसा हो मुझमें

धरती अम्बर भर जाएं।

शत्रुता के लिए घृणा हो ऐसी

मैं उसका दाह संस्कार करूँ।


नाचूँ भी मैं गाऊं भी

खुशियों का भोग लगाऊं भी।

सबके दुख को दुख अपना मानूँ

दुखियों का सोग मनाऊं भी।


ठंडक पाए आग भी मुझसे

और गुस्सा कभी जताऊं भी।

बुराई का आलस्य हो मुझमे

सेवार्थ दिनों- रात जग जाऊं भी।


यूँ जीवन को जियूँ सदा

नित नए भाव के संग।

प्रत्येक रंग में रंग जाऊं

बन जाऊं मैं श्वेत रंग।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract