रिश्ते
रिश्ते
रिश्तों में गर
छल होगा तो भ्रम होगा,
भ्रम होगा तो गम होगा,
गम होगा तो दर्द होगा
तन में भी होगा ,
मन में भी होगा,
जब दर्द होगा तो मर्ज़ होगा,
मर्ज़ होगा तो हकीम होगा,
हकीम होगा तो ईलाज होगा,
जीवन में कुछ ख़ास ना होगा,
रिश्तों पर विश्वास ना होगा...!
