नमस्कार साथियों...!!
मैं सूर्यनगरी/ब्लूसिटी-जोधपुर (राज.) से... Read more
नमस्कार साथियों...!!
मैं सूर्यनगरी/ब्लूसिटी-जोधपुर (राज.) से महेंद्र चावड़ा ..!! कला व साहित्य में अभिरुचि है | साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने के कारण चीज़ों व घटनाओं को तार्किक एवं वैज्ञानिक नज़रिए से समझना एक प्रकार से शुरू से ही मेरी आदत में शुमार रहा है | मेरा ये यकीन रहा है कि अनुभव सृजन की जननी भी है और किसी भी इंसान की सबसे बड़ी पूंजी भी है | कुछ न कुछ पढ़ना व लिखना मेरे लिए शुरू से ही आनंददायी पल रहे हैं| म्यूजिक, पुरानें गानें और मोटिवेशनल स्पीच सुनना शुरू से ही मेरी हॉबी में शुमार रहें हैं | लाइफ मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, साइकोलॉजी, फिलॉसफी और ह्यूमैनिटीज़ मेरे मनपसंदीदा विषय हैं, जिन पर कुछ न कुछ पढ़ना, लिखना और सुनना मुझे सुकून, हर्ष व आनंद की अनुभूति कराता है | जीवन में नवीनता व सफलता के लिए छोटे-छोटे प्रयोगों को आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता मानता हूं |साथ ही रचनात्मक और प्रायोगिक एप्रोच को ही सुखी, आनंदित और ऊर्जावान जीवन का मूलमंत्र मानता हूं | अपनी कलम/लेखनी के माध्यम से अगर किसी भी उदास, निराश, हताश अथवा असहाय इंसान के लबों पर हल्की-सी भी मुस्कुराहट लाने में कामयाब होता हूँ, तो यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात होगी...!! एक स्वस्थ, सुखी और सुन्दर समाज की आकांक्षा के साथ ही सामाजिक चेतना/जागरूकता की दिशा में ये एक छोटा-सा कदमभर है | StoryMirror पर मुझे AUTHOR OF THE WEEK ( Reader's Choice Hindi Story ) AWARD “ Aug Week 5-2022 ” और AUTHOR OF THE WEEK ( Reader's Choice Hindi Story ) AWARD “ May Week 3-2023 ” से भी नवाज़ा गया है, जो मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है| सामाजिक चेतना/जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु StoryMirror और उनकी समस्त टीम को तहेदिल से अत्यंत शुक्रिया, आभार एवं अभिनन्दन ...!! Read less