STORYMIRROR

Anchal chauhan

Inspirational

4  

Anchal chauhan

Inspirational

रिश्ता

रिश्ता

1 min
290

किसी सख्श को परखने में वक़्त जाया नहीं करते

जब रिश्ते निभाने हो तो आजमाया नहीं करते

निभाना है तो शिद्दत से निभाओ

रिश्ते खून के हो या दूर के दिखावा नहीं करते

रिश्ते निभाने हो तो आजमाया नहीं करते

तुम्हारा है तो तुम्हारा ही रहेगा

किसी सख्श को अपना बताया नहीं करते

जब रिश्ते निभाने हो तो आजमाया नहीं करते

अपना हो या पराया इंसान ही है

किसी गैर के प्यार को ठुकराया नहीं करते

जब रिश्ते निभाने हो तो आजमाया नहीं करते

इकरार की नहीं इश्क़ एहसास की मुहताज है

महबूब से कभी इश्क़ जताया नहीं करते

जब रिश्ते निभाने हो तो आजमाया नहीं करते

किसी सख्श को परखने में वक़्त जाया नहीं करते

अश्क बह रहे हैं तो बह जाने दो

किसी रोते हुए सख्श को हँसाया नहीं करते

जब रिश्ते निभाने हो तो आजमाया नहीं करते

पत्थर मार लेना किसी को लाजमी है

खुद के दिल को कभी पत्थर बनाया नहींं करते

जब रिश्ते निभाने हो तो आजमाया नहीं करते!


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational