रिक्तता
रिक्तता

1 min

32
ख़ुशबुओं की तलाश में जो हम निकले
राहों में फूल अनगिनत खिले,
चले हम उजालों की ओर जो
सूरज आसमानों में अनेक मिले,
अपनी तलाश में जो हम निकले
तो हासिल कुछ भी न कर सके
ख़ुशबू, फूल, उजाले औ' सूरज
अपने जो पास थे, वह भी
अपने हाथों से हम गंवा बैठे।