" रहना हमें सचेत "।
" रहना हमें सचेत "।


महामारी गई नहीं, रहना हमें सचेत।
यह रोज रुप बदल रही,रहो ना तुम अचेत।
रहो ना तुम अचेत, मास्क की आदत डालें।
नित्य करके योगासन,स्वस्थ सब मनोवृत्ति पाले।
कह 'जय'दवा लेकर, काटो फंदा बिमारी।
करके नियम पालन, दूर करो महामारी।