रात एक खिड़की है
रात एक खिड़की है
रात एक खिड़की है,
सुनो, रात में घर आते चोर
अंधेरी रात मेंआकर
कर जाते है चोर चोरी
खिड़की खोलकर घर मे
घुस जाते हैं,जब
हम सभी सो जाते हैं
तब हमारे घर से
चोर-चोरी करके
कहाँ भाग जाते हैं।
