STORYMIRROR

Sunil Gupta teacher

Inspirational

4  

Sunil Gupta teacher

Inspirational

राष्ट्रप्रेम गीत (3)

राष्ट्रप्रेम गीत (3)

1 min
432


 दुनिया माने या ना माने ,

 मैं ये मानता हूँ ।

 मेरी माता सबसे प्यारी ,

 मैं ये जानता हूँ ।। 


माँ ने जनम दिया है मुझको ,

 भूमि मानता हूँ ।

 माँ ने लालन - पालन कीन्हा ,

 मैं पहचानता हूँ ।।


 माँ से नाम मेरा है जग में ,

 मैं जग जानता हूँ | 

माँ ने आशीषे हैं बारी , 

में खुश मानता हूँ ।।


 माँ ने वैभव मुझपे बारा , 

मैं एहसानता हूँ |

 मेरा जीवन माँ को समर्पित ,

 मैं धन मानता हूँ ।। 


जनमभूमि स्वर्ग बड़ी है ,

 ये मैं मानता हूँ । 

जीना मरना माँ के आंचल ,

 ये सुख मानता हूँ ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational