राष्ट्रप्रेम गीत (3)
राष्ट्रप्रेम गीत (3)
दुनिया माने या ना माने ,
मैं ये मानता हूँ ।
मेरी माता सबसे प्यारी ,
मैं ये जानता हूँ ।।
माँ ने जनम दिया है मुझको ,
भूमि मानता हूँ ।
माँ ने लालन - पालन कीन्हा ,
मैं पहचानता हूँ ।।
माँ से नाम मेरा है जग में ,
मैं जग जानता हूँ |
माँ ने आशीषे हैं बारी ,
में खुश मानता हूँ ।।
माँ ने वैभव मुझपे बारा ,
मैं एहसानता हूँ |
मेरा जीवन माँ को समर्पित ,
मैं धन मानता हूँ ।।
जनमभूमि स्वर्ग बड़ी है ,
ये मैं मानता हूँ ।
जीना मरना माँ के आंचल ,
ये सुख मानता हूँ ।।
