राम का अर्थ
राम का अर्थ


तोते को पिंजड़े
से निकाल कर
रखा हाथ पे।
कहा, कहो - राम राम
तोते ने कहा-टें टेें ,राम राम
राम राम टें टें।
मैंने फिर उसे डाला
पिंजड़े पर।
अब तोता दिन भर
कहता है-राम राम टेें टें
राम राम टें टें
शायद राम का अर्थ
वो नहीं जानता
या नहीं जानता मैं।