प्यारवाले
प्यारवाले
जो भूली न जाए वो बात है ये
एक कहानी नहीं पूरी किताब है ये।
वास्तविकताएँ सारी पता है फिर भी
बह जाता है ऐसे जजबात है ये।
मति से ही गति है यहाँ जानकर भी
हर बार दिलवाली फरियाद है ये।
सबको पसंद आनेवाली पूनम नहीं
अमावस सही दीपावली की रात है ये।
स्वप्न सुनहरे ना कभी पूरे होने है जाने
अनगिनत ख्वाहिशों की बरसात है ये।

