प्रिये
प्रिये
न चाहिए कोई कीमती वस्तुएँ मोहे
हाँ! लाना प्रिये वह तोहफा हृदय वाला।
कुछ ना बोलो चाहे कोई बात नहीं
हाँ! दोहराना प्रिये लम्हा प्यार वाला।
मैं बाँहों में सिमटकर ही रह जाऊँ
तुम गाना प्रिये तराना मिलन वाला।
मिले जो एक बार संगम बन जाये
तुम सजाना सपना हर जनम वाला।
लौटना चाहे तो भी लौट न पाये हम
तुम बनना हिस्सा वो पावन धागे वाला।

