STORYMIRROR

Onika Setia

Inspirational

4  

Onika Setia

Inspirational

प्यारी मां

प्यारी मां

1 min
397

जुग -जुग जियो हमारी प्यारी माँ ,

जब तक है आसमां में चाँद -सितारे .

आपकी ममता का आँचल सर पर रहे ,

जिस तरह आसमां की छत्र-छाया सब,

प्राणियों के सर पर सदा के लिए रहे .

आपके स्नेह-आशीष की वर्षा नित -नित ,

वर्षा की तरह हम पर सदा बरसती रहे. 

वर्षा से ही पल्लवित पुष्पित रहे विभिन्न पुष्प 

एवं वृक्ष ज्यों .

हम भी माता ! आपसे ही आनंद पायें 

प्रसन्नता पायें सदा .

जन्म पाया आपसे ,

तो जीवन भी हमारा आप ही हो ,

आपके सानिध्य में जीवन की

हर ख़ुशी /सफलता सार्थक है सदा .

भले ही हम बड़े हो गए ,मगर 

आप के तो अब भी बच्चे ही है न माँ !

जैसे प्रकृति की गोद में रहते है

समस्त जड़ चेतन ,

हमें भी जीवन -संघर्ष से मुक्ति 

आपकी गोद में आकर मिलती रहे .

ईश्वर से प्रार्थना है सदा यही ,

की आप दीर्घायु हो ,स्वस्थ हों.

आपके कदमों में ज़माने की हर ख़ुशी रख दें ,

कर सकें वोह सब प्रयत्न ,जो आपकी प्रसन्नता के लिए हो .

बस हमारी तो एक ही चाहत ,एक ही है अरमां ,

हमारी माँ का साथ हमारे जीवन में बना रहे .


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational