STORYMIRROR

Sumeet Sinha

Drama

5.0  

Sumeet Sinha

Drama

प्यार क्या है

प्यार क्या है

1 min
959


प्यार वह है, प्यार वह है,

जो एक उग्र हिंदूवादी से

शीशे का ताजमहल दिलवा दे

और और प्यार वह भी है जो ह्या


'अलास्सलाह, ह्या '

अलास्सलाह से ना उठने

वाले नमाज़ी को

अवेक डॉट डॉट डॉट

क्वेश्चन मार्क के सन्देश से उठा दे !


प्यार वह है जो मंदिर वही बनाएंगे वालों से

सीसीडी की परिक्रमा करवा दे

और जिहादियों को जिहाद का

असल मतलब समझा दे !


प्यार वह है जो एक कमल के कार्यकर्ता से

गुलाब का फूल दिलवा दे

और पाश्चात्य को लताड़ने वालों से

वैलेंटाइन का त्यौहार मनवा दे !!


प्यार वह है जो एक समाजवादी को राष्ट्रवादी,

एक राष्ट्रवादी को साम्यवादी,

और एक साम्यवादी को ..

और एक साम्यवादी को

सामंतवादी बना दे !


क्यों ?

क्योंकि प्यार ही आइडियल है

और प्यार ही आइडियोलॉजी !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama