प्यार में ऐसा नहीं होता
प्यार में ऐसा नहीं होता
कुछ दर्द थी, कुछ पीड़ा थी।
कुछ तुमने दिया, कुछ हमने लिया।।
दर्द कभी दिल ने सहा, दर्द कभी आँसू ने सहा।
दिल तो खामोश रहा, पर आँसू बोल उठा।।
ऐ मेरे दोस्त प्यार में ऐसा नहीं होता।
एक मौका तुमने दिया, एक मौका दिल ने दिया।
हमने ना किया पर दिल ने कहा, चलो दिया।।
फिर कुछ दर्द मिले, फिर कुछ गम मिले।
दिल फिर खामोश रहा, पर विश्वास बोल उठा।।
n> ऐ मेरे दोस्त प्यार में ऐसा नहीं होता। मैंने दिल से पूछा, अब क्यों तू खामोश। दिल ने कहा, प्यार ना वो आँसू ने किया, प्यार ना वो विश्वास ने किया।। प्यार हमने किया, रुसवा हम हुए और जुदा भी हम हुए। पर दर्द उसे हम कैसे दें, जिसके जरिए हम धड़क रहे।। दिल ने कहा तू कलम उठा, मैं करता हूँ दर्द-ए-बयां। दिल के इस दर्द से कोरा भी भर गया और दिल के इस दर्द से आँखें भी भर गईं।।