STORYMIRROR

Shubham Pandey gagan

Romance

2  

Shubham Pandey gagan

Romance

प्यार की शर्तें

प्यार की शर्तें

1 min
291


अगर तुम इश्क़ करते हो तुम्हें नींदों से रिश्ता तोड़ना होगा

बहुत सोते हो न अब रातो में जगना होगा।


अजीब ये पागलपन है या एक होश में कई गयी खुदखुशी

लाख तुम चाहो बचना लेकिन तुमको मरना होगा।


मेरा हाल न पूछो यारों मुझे भी ये सब भुगतना है

अब जब दरिया में कूदे हो तो बहना है।


माना सही रहते हो तुम कई दफ़ा

इश्क़ में ग़लत होना पड़ेगा


उसके आगे कहाँ चलेगी तुम्हारी

तुम्हें खुशी खुशी सब क़बूल करना होगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance