प्यार की शर्तें
प्यार की शर्तें
अगर तुम इश्क़ करते हो तुम्हें नींदों से रिश्ता तोड़ना होगा
बहुत सोते हो न अब रातो में जगना होगा।
अजीब ये पागलपन है या एक होश में कई गयी खुदखुशी
लाख तुम चाहो बचना लेकिन तुमको मरना होगा।
मेरा हाल न पूछो यारों मुझे भी ये सब भुगतना है
अब जब दरिया में कूदे हो तो बहना है।
माना सही रहते हो तुम कई दफ़ा
इश्क़ में ग़लत होना पड़ेगा
उसके आगे कहाँ चलेगी तुम्हारी
तुम्हें खुशी खुशी सब क़बूल करना होगा।