प्यार के मायने
प्यार के मायने
वक़्त के साथ प्यार के मायने बदल गए
बस कुछ प्यार उन दिनों जैसा निभाने वाले रह गए
एक वक़्त था जब किसी के क़दमों से दिल में आहट होती थी
किसी खास की जिक्र सुन दिल में गुदगुदाहट होती थी
आसान नहीं वॉट्सएप के ज़माने में चिट्ठियों से इकरार करना
वीडियो पर बात ना कर मिलने को बेकरार रहना
एक दूजे के लिए सजना और संवरना
एक अलग ही एहसास है ना कुछ इस तरह की मोहब्बत करना
आंखों ही आंखों में हाल ए दिल बयां करना
बिन कहे एक दूजे की बातें समझना
एक दूजे को उनके कमियों के साथ अपनाना
आसान नहीं कुछ इस तरह की मोहब्बत निभाना।

