STORYMIRROR

Deepika Das

Romance

4  

Deepika Das

Romance

प्यार के मायने

प्यार के मायने

1 min
228

वक़्त के साथ प्यार के मायने बदल गए

बस कुछ प्यार उन दिनों जैसा निभाने वाले रह गए

एक वक़्त था जब किसी के क़दमों से दिल में आहट होती थी

किसी खास की जिक्र सुन दिल में गुदगुदाहट होती थी

आसान नहीं वॉट्सएप के ज़माने में चिट्ठियों से इकरार करना

वीडियो पर बात ना कर मिलने को बेकरार रहना

एक दूजे के लिए सजना और संवरना

एक अलग ही एहसास है ना कुछ इस तरह की मोहब्बत करना

आंखों ही आंखों में हाल ए दिल बयां करना

बिन कहे एक दूजे की बातें समझना

एक दूजे को उनके कमियों के साथ अपनाना

आसान नहीं कुछ इस तरह की मोहब्बत निभाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance