प्यार का सितारा
प्यार का सितारा


ख़ूबसूरत है हर रिश्ता मिलकर साथ निभाएँ
चलो प्यार की तरफ़ हम झुककर हाथ बढ़ाएँ
बंधन प्यार का अटूट ये विश्वास कभी न खोना
रौशन रखना दिल के जहाँ में ख़्वाबों का कोना
आबाद रहे हरदम ज़िन्दगी ऐसी ताकद प्यार में
पिघलती नफ़रत भी सख़्त आपसी सरोकार में
मत भूलाना अनजाने में भी जो लगता है प्यारा
दूर कहीं अंधियारे में टिमटिमाएगा वही सितारा!