STORYMIRROR

Vikrant Narkhede

Romance

3  

Vikrant Narkhede

Romance

प्यार का जन्मदिन

प्यार का जन्मदिन

1 min
194

आज एक खास मौका आया है

उस पर हमने कुछ फरमाया है

रिश्ते ये,होते हैं दिल से जुड़े

जो खून के रिश्तों से भी है बड़े


वैसे ही रिश्ता मेरा तेरे साथ है

जुड़ा तुझसे मेरा हर जज़्बात है

साथी बनकर तू,

मेरी जिंदगी में आया है


हमेशा साथ देनेवाला 

तू ही तो मेरा साया हैं

क़ुबूल हो तेरी दुआ उससे 

हर बुलंदियों को छूने की,

नूर सी तेरी जिंदगी रोशन हो।


चाहे मेरी उल्फत में

लफ्ज़ कम पड़ जाए

पर मेरी आखरी साँस तक 

प्यार कभी तेरे लिए कम ना हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance