प्यार का जन्मदिन
प्यार का जन्मदिन
आज एक खास मौका आया है
उस पर हमने कुछ फरमाया है
रिश्ते ये,होते हैं दिल से जुड़े
जो खून के रिश्तों से भी है बड़े
वैसे ही रिश्ता मेरा तेरे साथ है
जुड़ा तुझसे मेरा हर जज़्बात है
साथी बनकर तू,
मेरी जिंदगी में आया है
हमेशा साथ देनेवाला
तू ही तो मेरा साया हैं
क़ुबूल हो तेरी दुआ उससे
हर बुलंदियों को छूने की,
नूर सी तेरी जिंदगी रोशन हो।
चाहे मेरी उल्फत में
लफ्ज़ कम पड़ जाए
पर मेरी आखरी साँस तक
प्यार कभी तेरे लिए कम ना हो।

