STORYMIRROR

Rakesh Savjani

Drama Fantasy

4  

Rakesh Savjani

Drama Fantasy

पुरानी किताब

पुरानी किताब

1 min
262

एक रविवार को पुरानी चीजों में से एक किताब हाथ आई

लगा ऐसे जैसे बीते दिनों की तस्वीर सामने आई

पीले पड़ गये पन्नों पे धुंधली सी स्याही कुछ कह रही थी


याद आने लगे वो दिन जब हम भी अमीर हुआ करते थे

भले मामूली कपड़े थे बदन पर

लेकिन बारिश के पानी में हमारे भी जहाज चला करते थे


जब तोड़ते थे गुल्लक तो सबसे रईस महसूस करते थे

चारआनी, आठआनी, रुपये को भी बड़ी जायदाद समझते थे


लोग हमें समझते थे छोटा मगर हम ऊँचा सोचते थे

उड़ती थी हमारी मछलियां आसमान में और पंछी पानी में तैरते थे


मेघधनुष जमीन पर आ जाता था जब हम कापियों में रंग भरते थे

नीला, पीला, हरा लाल फर्क़ क्या करना, जो मन में आता वो रंग भरते थे


खुद की सुबह, ख़ुद की शाम, खुद जिंदगी मस्ती में जीते थे

याद आने लगे वो दिन जब हम भी अमीर हुआ करते थे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama