पुराने दिन
पुराने दिन
जितना याद करो
उतना दुख होता है
काश फिर आ जाते
वो पुराने दिन
बचपन की मस्ती
लड़कपन कि गलती
वो पानी में तैरती कागज की कश्ती
बहुत याद आते है वो पुराने दिन
दोस्तों के साथ गिल्ली डंडा खेला
पिट्टुक पे गेंद मारा
छुपन छुपाई के बहाने l
रसोई में जाके चुपके चुपके खाया
वो पुराने दिन मैं भूल नहीं पाया।
